गेंद बदलने की मांग पर पंत का गुस्सा वायरल
लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक रोमांचक घटना ने सबका ध्यान खींचा लिया.... भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ गए.... इंग्लैंड की पारी के 63 वें ओवर में पंत ड्यूक्स गेंद की खराब हालत से नाराज दिखे.... और उन्होंने अंपायर से बॉल बदलने की मांग की.... अंपायर ने गेज से बॉल की जांच की....लेकिन उसे बदलने से इनकार कर दिया.... इससे गुस्साए पंत ने बॉल फेंक दी.... और यह पूरा वाकया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....जिसका फैंस काफी लुत्फ उठा रहे है....उस समय बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज पर थे....गेंद बदलने की मांग क्रिकेट में आम है.... लेकिन पंत की यह हरकत और अंपायर से बहस ने मैच में ड्रामा जोड़ दिया....