सन टीवी नेटवर्क ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
bhopal, Sun TV Network, breaks silence

चेन्नई। सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network Limited) ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया, जिनमें कंपनी के प्रमोटर कलानिधि मारन और उनके भाई, डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बीच कानूनी टकराव का जिक्र किया गया था। यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक मीडिया रिपोर्ट के चलते कंपनी के शेयरों में करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई।

 

Sun TV ने साफ किया है कि यह विवाद कोई नया नहीं है, बल्कि करीब 22 साल पुराना है, जब कंपनी एक निजी लिमिटेड फर्म के तौर पर काम कर रही थी। कंपनी ने मीडिया में चल रही खबरों को “तथ्यहीन, भ्रामक और मानहानिकारक” बताया है और कहा कि इनमें लगाए गए आरोपों का कोई कानूनी या तथ्यात्मक आधार नहीं है।

 

 

बयान में कहा गया है, “हमारी सभी गतिविधियां पूरी तरह विधिक दायरे में रही हैं। सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले सभी जरूरी मंजूरियों और नियामकीय जांचों से कंपनी गुजर चुकी है। यह विवाद पूर्णतः पारिवारिक और निजी प्रकृति का है, जिसका Sun TV Network के कारोबारी संचालन से कोई संबंध नहीं है।”

 

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसे प्रमोटर परिवार के बीच किसी सुलह या समझौते की कोई जानकारी नहीं है और न ही ऐसी कोई सूचना है, जिसे लिस्टिंग नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंज को बताना जरूरी हो।

 

 

यह स्पष्टीकरण उस नोटिस के जवाब में जारी किया गया है जिसे NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने 20 जून को जारी किया था। NSE ने ‘The Hindu’ में प्रकाशित उस रिपोर्ट का हवाला दिया था जिसमें कहा गया था कि दयानिधि मारन ने अपने भाई कलानिधि मारन को Sun TV की शेयरधारिता को लेकर कानूनी नोटिस भेजा, जिसके बाद शेयरों में गिरावट देखी गई।

 

Sun TV Network ने अंत में दोहराया कि कंपनी का संचालन पूरी तरह सामान्य है और कारोबार पहले की तरह ही सुचारू रूप से जारी है।

Dakhal News 21 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.