एशियन न्यूज़ चैनल पर पत्रकार ने लगाए शोषण और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप
raipur, Journalist Ravi Sahu ,made serious allegations

रायपुर- पत्रकारिता जगत से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पत्रकार रवि साहू ने एशियन न्यूज़ चैनल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना, बकाया वेतन रोके जाने और बिना पूर्व सूचना के सेवा समाप्त करने जैसे आरोप लगाए हैं।

 

रवि साहू, जो लगभग डेढ़ वर्ष से चैनल में कार्यरत थे, ने बताया कि उन्हें 22 मई 2025 को एक ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया कि उन्हें 30 मई तक आईडी कार्ड और अन्य संस्थागत सामग्री जमा करनी होगी, और उसी दिन से उनकी सेवाएं समाप्त मानी जाएंगी। यह कदम बिना किसी पूर्व नोटिस के उठाया गया, जबकि श्रम कानूनों के अनुसार कर्मचारियों को 30 दिन का नोटिस पीरियड दिया जाना अनिवार्य है।

 

 

उन्होंने बताया कि 13 जून को अन्य कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया, लेकिन उनकी सैलरी रोक दी गई। कई बार संपर्क करने के बाद सिर्फ ₹21,967 का भुगतान किया गया जबकि कुल बकाया ₹25,000 था। शेष ₹4,133 की रकम के लिए उन्हें कई बार एचआर और चैनल के सीएमडी श्री सुबोध सिंघानिया से संपर्क करना पड़ा। रवि साहू का दावा है कि उन्हें लगातार आश्वासन और फिर धमकियां दी गईं, जिसकी रिकॉर्डिंग्स उनके पास मौजूद हैं।

 

रवि ने आगे बताया कि जब उन्होंने श्रम आयुक्त को शिकायत देने की बात कही, तब शेष बकाया राशि का भुगतान किया गया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें फोन कॉल पर धमकाया गया। उनका कहना है कि यह सिर्फ उनके साथ नहीं हुआ, बल्कि चैनल में अन्य कर्मचारियों के साथ भी इसी तरह का शोषण हो रहा है — बिना कारण और बिना पूर्ण भुगतान के बाहर निकाल देना, जो कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है।

 

 

रवि साहू ने अपनी शिकायत विभिन्न सबूतों के साथ संबंधित मीडिया संस्थानों को भेजी है और अपील की है कि इस मामले को उजागर कर शोषित कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए।

Dakhal News 21 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.