
Dakhal News

गांधीनगर । अहमदाबाद विमान हादसे में 242 लोगों में अविश्वसनीय रूप से जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। हादसे में घायल विश्वास दुर्घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होने के बाद वे आज अपने बड़े भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जिनकी विमान हादसे में जान चली गई थी।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सिर्फ एक यात्री विश्वास रमेश कुमार की जान बच पाई। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रमेश विश्वास, अपने भाई के ताबूत को देख कर टूट गए और बुरी तरह से बिलख पड़े। अत्यंत भारी मन से उन्होंने भाई की अर्थी को कंधा दिया।
ब्रिटिश नागरिक 40 वर्षीय रमेश कुमार विश्वास और उनके बड़े भाई अजय एकसाथ लंदन जाने के लिए एयर इंडिया के विमान में सवार हुए थे। हादसे में विश्वास रमेश बच गए थे लेकिन उनके भाई की मौत हो गई।
दीव में विश्वास और अजय की गार्मेंट की दुकान थी लेकिन कोरोना काल में उसके बंद हो जाने के बाद उन्होंने फिशिंग बोट खरीद ली थी। दोनों भाई सर्दी से गर्मी के मौसम तक दीव के अपने पैतृक घर रह कर यह कारोबार संभालते और मानसून की शुरुआत में लंदन लौट जाते थे। दोनों भाई हर साल आमतौर पर 6-7 महीने दीव और चार-पांच महीने लंदन में रहते थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |