हिलंग याजिक ने रचा इतिहास
अरुणाचल प्रदेश की हिलंग याजिक ने इतिहास रच दिया है.... भूटान में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए है.... इस प्रतियोगिता में उन्होंने महिला मॉडल फिजिक 155 से.मी. वर्ग में याजिक न केवल भारत के लिए यह सम्मान लेकर आईं....बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली.... अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट बन गईं है ....उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है