Dakhal News
बैलगाड़ी दौड़ को देखने एक बड़ा जनसैलाब उमड़ पड़ा....करीब 25 हजार लोगों ने इस पारंपरिक ग्रामीण खेल का भरपूर आनंद लिया....और कई राज्यों से 100 से ज्यादा बैलगाड़ियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया....
देवास जिले के सतवास तहसील मुख्यालय पर आयोजित बैलगाड़ी दौड़ में 25 हजार से ज्यादा लोगों का उत्साह देखने को मिला....जहा बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा, इंदौर और महाराष्ट्र से आईं....100 से अधिक बैलगाड़ियों ने इस पारंपरिक खेल में हिस्सा लिया....दो दिन तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में विजेताओं को मोटरसाइकिल, स्कूटी और फ्रिज जैसे शानदार इनाम दिए गए...खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी आयोजन में शिरकत की और इसकी जमकर तारीफ की....आयोजक चंदू पटेल और जीतू गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी पारदर्शिता के साथ हुई और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |