हरिद्वार में गंगा दशहरा पर हरकी पैड़ी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
haridwar,   huge crowd , devotees gathered

हरिद्वार । गंगा दशहरा स्नान पर्व गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। स्नान पर्व पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

 

गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ लगी हुई है। तड़के से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बड़ी संख्या में लोग हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा स्नान करने से सभी दुःख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

 

ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान मौन रहकर करना चाहिए। इस दिन स्नान करने से व्यक्ति को दस प्रकार के दोष, चार प्रकार के शारीरिक, तीन प्रकार के मानसिक और तीन प्रकार के वाचिक अर्थात मुंह से बोलने वाले दोषों का शमन होता है

ऐसा माना जाता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसलिए आज के दिन हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन दस वस्तुओं का दान करने का महत्व भी बताया गया है।

 

गंगा दशहरा पर्व पर देश के कई राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण राजमार्ग पर भीड़ बनी हुई है। वाहनों के दवाब के कारण राजमार्ग पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। चारों ओर लोगों भी भारी भीड़ है। पुलिस ने गंगा दशहरा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। शहर में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।

 

 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Dakhal News 5 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.