
Dakhal News

भोपाल । राजधानी भाेपाल के करीब सलकनपुर मंदिर से अपने दाेस्ताें के साथ दर्शन कर लाैट रही छात्रा सड़क हादसे का शिकार हाे गई। साेमवार सुबह इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई, जबकि उसका दाेस्त गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनम प्रजापति (21) पुत्री अमान सिंह प्रजापति मूल रूप से विदिशा की रहने वाली थी। भोपाल के करोंद इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी और यहीं एक प्राइवेट कॉलेज से बीएचएमएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। रविवार काे कॉलेज के दोस्तों के साथ अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर सोमन का कॉलेज ग्रुप सलकनपुर मंदिर गया था। वहां से लौटते समय सभी ने रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाया और भोपाल के लिए सभी रवाना हुए। सोमन अपने राजू नाम के दोस्त की बाइक पर बैठी थी। इस दाैरान नर्मदापुरम रोड ओबेदुल्लागंज में बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में युवती और उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। ओबेदुल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |