सिवनी की हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान फिसलकर पलटा
seoni,   trainee plane slipped , Seoni airstrip
सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सुकतरा रनवे (हवाई पट्टी) पर शुक्रवार सुबह लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, सुकतरा हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय एक प्रशिक्षु विमान अचानक फिसलकर पलट गया। बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में प्लेन में आग नहीं लगी। इससे ट्रेनी पायलट बच गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


उल्‍लेखनीय है कि कतरा हवाई पट्टी पर रेड बर्ड एविएशन का पायलट ट्रेनिंग स्कूल संचालित होता है। बताया जा रहा है कि विमान रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था, जिसे ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। लैंडिंग के समय संतुलन बिगड़ने से प्लेन हवाई पट्टी पर पलट गया। हादसे के बाद रेड बर्ड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विमान को पॉलीथिन से ढंक दिया। विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही मौजूद था।


सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने इस संबंध में बताया कि लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई थी, लेकिन इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। रेड बर्ड के एडमिन हेड संतोष सनोडिया ने कहा कि ट्रेनी पायलट सुरक्षित है और कंपनी के अधिकारी हादसे की वजह का पता लगा रहे हैं. सुकतरा हवाई पट्टी पर करीब 200 बच्चे पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

 

Dakhal News 30 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.