
Dakhal News

क्या आप खड़े होकर भी आसमान में उड़ सकते हैं...चौंकिए मत इसका मतलब है कि क्या आप खड़े खड़े फ्लाइट में सफर कर सकते हैं... जी हां...कहा जा रहा है कि हवा में उड़ने का अहसास दिलाने वाले हवाई जहाज अब आपको जल्द ही हवा में खड़े होने का अहसास कराएंगे...इन सीट्स को Skyrider 2.0 नाम दिया गया है और सुरक्षा मापदंडों पर सही मानते हुए पास कर दिया गया है... मुमकिन है कि अगले साल से जब आप हवाई जहाज में सफर करेंगे तो आपको इतनी छोटी सीट पर ही बैठना पड़े. हो सकता है आपके कंधे आपकी सहयात्री से टकराएं. लेकिन 2 घंटे का सफर आप ऐसे ही पूरा करेंगे. अधिकतम दो घंटे के सफर में ऐसी सीट का इस्तेमाल किया जाएगा. अच्छी बात ये है कि आप ऐसी मुश्किल सीट पर बैठेंगे तो आपको टिकट के पैसे भी कम चुकाने पड़ेंगे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |