ओंकारेश्वर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध
khandwa, Single use plastic ,ban in Omkareshwar

ओंकारेश्वर में  जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के आदेश के तहत 1 अप्रैल से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है.... लेकिन नगर के कुछ व्यापारी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कर रहे  है...जिसके बाद एसडीएम  के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने उन पर कार्रवाई करते हुए दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया... और सभी व्यापारियों पर 53,800 रुपये की चालानी कार्रवाई की....जिसके बाद व्यापारियों ने उनसे  ज्यादा जुर्माना वसूलने का आरोप लगाया है....

 व्यापारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं... यदि कोई पैक सामान आता है... तो उसमें हम क्या कर सकते हैं.... 500 ml से कम कोल्ड ड्रिंक अभी जब्त किए गए  है...  लेकिन कार्रवाई के दौरान हमें  कोई रसीद नहीं दी गई और बिना पूर्व चेतावनी 20,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला गया... . जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है....व्यापारियों का ये भी कहना है कि पहली बार पर 500 रुपये का जुर्माना तय था.... लेकिन उन पर  20,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है... जो सरासर अन्याय है... 

 
 
Dakhal News 22 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.