
Dakhal News

मैंहर जिले में लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी सर चकरा जाए...यहां एक निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क के बीचों बीच हैंडपंप को जैसा का तैसा छोड़ दिया गया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है....
पूरा मामला रामनगर के जिगना के भैसरहा मार्ग का है जहां Mprdc की निगरानी में काम कर रही ठेका कम्पनी शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन ने सड़क तो बना दी लेकिन सड़क के बीच मौजूद हैण्डपम्प न तो हटाया और न ही शिफ्ट किया...यहां रामनगर से गोविंदगढ़ के बीच 168 करोड़ रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था अब सड़क के बीचोंबीच ये हेंडपंप दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है...वहीं पूरे गांव में मात्र यही एक हैंडपंप था जो गर्मी के दिनों में ग्रामीणों का सहारा था सड़क बन जाने के चलते अब लोग 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |