राजनांदगांव जिले के अमलीडीह स्थित एबीस कंपनी के प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया....जहाँ काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई... इस घटना के बाद मृतक के परिजन और साथी मजदूरों ने आक्रोश में प्रदर्शन शुरू कर दिया... हमाल संघ और छात्र नेता के नेतृत्व में कंपनी के खिलाफ डोंगरगांव राजकीय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया...
एबीस कंपनी के प्लांट में मजदूर की मौत के बाद हंगामा हो गया.... मृतक छबिलाल पटेल के परिजनों और हमाल संघ समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया...आंदोलन में भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही....जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया..... सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से कुछ मांगों पर बातचीत की.... जिनमें मजदूरों का बीमा, सुरक्षा, पहचान पत्र और काम के घंटे के और भी आठ मांगे शामिल थी.... कंपनी ने सभी मांगें 3 महीने में पूरी करने का आश्वासन दिया और मृतक के परिजनों को 12 लाख 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की....