
Dakhal News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं... यादव ने प्रदेश के समस्त निर्मित और निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों का नाम अब सांदीपनि विद्यालय कर दिया है...गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ये निर्णय मोहन सरकार ने लिया है...
सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विज़न के साथ शुरू की गई है...सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है.... इन विद्यालयों में पूर्ण विकसित स्टीम प्रयोगशाला, वोकेशनल प्रयोगशाला, आईसीटी. प्रयोगशाला, केफेटेरिया, मल्टी परपस कोर्टस, एनसीसी., स्काउट कक्ष, डान्स कक्ष, म्यूजिक कक्ष, स्मार्ट अध्यापन कक्ष, सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय, इनडोर जिम्नेशियम, प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए विशेष प्रकार के कक्ष, फर्नीचर और समस्त प्रकार की खेलकूद की सामग्री आदि की सुविधा प्रदान की गई है...इस विद्यालय में 1 कि.मी. से 15 कि.मी. दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.... विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गये है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |