
Dakhal News

बरेली के आवला कस्बे से हैवानियत की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक पति ने अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटका कर जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों की सूझबूझ से महिला की जान बची, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली के थाना आंवला क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया और जान से मारने की कोशिश की। घटना आवला कस्बे के लठैता मोहल्ले की है, जहाँ नितिन सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता के भाई रघुनाथ के अनुसार, दो दिन पहले रात में नितिन ने अपनी पत्नी डॉली के साथ पहले मारपीट की और फिर छत से उल्टा लटकाकर उसे नीचे फेंकने की कोशिश की। पड़ोसियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और महिला की जान बचाई। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस मामले में नितिन सिंह के साथ चार ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस तलाश में जुटी हुई है ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |