
Dakhal News

दमाेह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने मंगलवार काे अपनी तीन बेटियाें के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इन चारों को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।
वह सुबह समोसा खिलाने की बात कहकर बेटियों को अपने साथ बाजार ले गया था। उसके बाद में उन्हें जहर दे दिया। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी। घटना का कारण अज्ञात है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन बेटियों की मां जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के भिवानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी। परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन तो वह ठीक रहे।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। इस बारे में मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया कि दामाद बहुत शराब पीते थे। शराब पीकर काफी विवाद भी करते थे। उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। आज कोई बात ही नहीं थी। रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और फिर तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया। उन्होंने खुद भी खा लिया। समझ में नहीं आ रहा उन्होंने ऐसा क्यों किया?
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |