सागर । कलेक्टर संदीप जी आर की उपस्थिति में बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) आगासौद, बीना में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें आपदा प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की मॉक ड्रिल की गई। यहां आपदाओं और ऐसी परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। मॉक एक्सरसाइज (ME) का उद्देश्य जिले में आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का परिक्षण करना तथा कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के उपाय करना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके, बीपीसीएल के मैनेजर अजय प्रकाश शर्मा, कार्यकारी निदेशक एवं एम जोश, जनरल मैनेजर अनिल मेडे, मैनेजर फायर सेफ्टी, एसडीएम विजय डेहरिया, नीतीश पटेल सहित बीपीसीएल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मॉक एक्सरसाइज में उद्योग द्वारा रासायनिक औद्योगिक दुर्घटना की चेतावनी सायरन बजाकर अथवा अन्य साधनों से दी गई, घटना के पश्चात् उद्योग परिसर के संसाधनों जैसे स्क्रवर्स, वाटर स्प्रे, केमिकल स्प्रे, प्रशिक्षित कामगार, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार), मेडिकल एम्बुलेन्स आदि का उपयोग कर घटना के नियंत्रण हेतु कार्यवाही करना का अभ्यास किया गया, उद्योगों के समस्त संसाधनों के उपयोग के बावजूद रसायन के रिसाव/अग्नि दुर्घटना में कमी न आने की परिस्थिति में (काल्पनिक) उद्योग प्रबंधन इंसिडेंट कमांडर (Incident Commander) को सूचित करेंगे तथा विस्तृत में घटना, रसायन के प्रभाव, रसायन के रिसाव को रोकने हेतु आवश्यक उपाय, रिसाव के समय होने वाली कठिनाइयों एवं उद्योग परिसर में हुई जन-धन की हानि इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया इंसीडेंट कमांडर द्वारा रसायन रिसाव का लोगों एवं पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव का आंकलन औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के अधिकारीयों से जानकारी प्राप्त कर, आपदा प्रबंधन की आगामी रणनीति का निर्धारण किया गया।