गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान जियो फाइबर कर्मचारी पर गिरी पाइपलाइन
anuppur,  gas pipeline, a Jio Fiber employee

अनूपपुर । जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि ग्राम झिरिया टोला के पास जियो फाइबर कंपनी के 38 वर्षीय कर्मचारी गोविंद केवट की मृत्यु हो गई।


जानकारी अनुसार गोविंद जियो की तार लाइन की मरम्मत कर रहे थे। उसी समय वहां गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। अचानक पाइपलाइन गोविंद के सीने और सिर पर गिर गई जिससे मृत्यु हो गई। घटना के बाद शव को कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां आज पोस्टमार्टम के लिए कर परिजनों को सौप दिया जायेगा।


कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि बिजुरी से रामनगर तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। पुलिस ने मामले में जीरो पर मर्ग कायम कर लिया है। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद पुलिस मामले की विस्तृत जांच करेगी।

 

 

Dakhal News 7 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.