Dakhal News
छतरपुर कलेक्टर प्रशासन के अधिकारियो के साथ चिरोला गांव पीड़ितों से मिलने पहुंचे... उन्होंने आगजनी से प्रभावित ग्राम का निरीक्षण किया... ग्रामीणों से मुलाक़ात की....और पीड़ितों को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया...आगजनी में जिंदा जली बुजुर्ग महिला के परिजनों को चार लाख रूपये की आर्थिक मदद की... और चेक भी सौंपा
बीते दिन शाम को तेज आंधी के चलने से खेत में लगी नरवाई की आग ने चिरोला गांव को चपेट में ले लिया था...जिससे ग्रामीणों के घर गृहस्थी का सामान अनाज कपड़े सब जलकर खाक हो गए थे...और एक 65 वर्षीय महिला की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई थी...छतरपुर कलेक्टर इस दुःखात घटना के पीड़ितों से मिलने पहुंचे...और प्रभावितो का हाल जाना...तथा उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |