नरवाई की आग से गांव के घर जलकर खाक
chatarpur, Village houses burnt , stubble fire

छतरपुर से  दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है...खेत में नरवाई जलाने से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया...आग ने अपनी  चपेट में  एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी ले लिया...बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई...और कई ग्रामीणों के घर और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया...

 छतरपुर के भगंवा थाना के  घुवारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामटोरिया के मजरा चिरोला गांव में  खेतों में नरवाई जल रही थी... तभी अचानक तेज आंधी चलने लगी जिससे आग फैल गई....आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों  के मकान आग की चपेट  में आ गए....इस हादसे में गुलाब रानी यादव नामक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर में फंस गई और उसकी जिंदा जल कर मौत हो गई...घटना में कई ग्रामीण भी घायल हुए है...घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार घुवारा डॉक्टर्स और  राजस्व अमले की टीम के साथ पहुंच गए है....

Dakhal News 4 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.