
Dakhal News

भोपाल । नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के अनेक क्षेत्रों के साथ एम.पी. नगर जोन-1 डी.बी.माल के सामने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच ट्रक सामान तथा अन्य स्थानों से भी विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की।
निगम अमले ने मंगलवार को अर्जुन नगर क्षेत्र में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यों में बाधक 18 झुग्गियां भी हटाई और जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए रोशनपुरा क्षेत्र से एक मकान का सामान हटवाया तथा रेल कोच फैक्ट्री द्वारका नगर में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए 25 पक्के पिलर एवं बाउंड्रीवाल भी तोड़ी। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को जोन क्र. 12 के अंतर्गत वार्ड क्र. 43 के एम.पी.नगर जोन-1 डी.बी.माल के सामने, करोंद चैराहा, अशोका गार्डन, अयोध्या नगर, भोपाल टाकीज, इण्डस टाउन, होशंगाबाद रोड, रंग महल, न्यू मार्केट, टीन शेड, लिंक रोड नंबर 02, रोशनपुरा, बापू की कुटिया, बोट क्लब, मैदा मिल अर्जुन नगर, द्वारका नगर, नारियलखेड़ा, आनन्द नगर, हथाईखेड़ा, अयोध्या बायपास, नई अदालत, कोलार डी-मार्ट, संस्कार गार्डन, फाईन एवेन्यु फेस-2, समरधा, 11मील, एल.बी.एस हास्पिटल, रायल मार्केट, काला दरवाजा, घोड़ा नक्कास आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एम.पी. नगर जोन-1 डी.बी. माॅल के सामने से विभिन्न अतिक्रमणों को हटाया और 05 ट्रक सामान जप्त किया।
निगम अमले ने अयोध्या नगर क्षेत्र में अवैध रूप से 01 मकान के सामने बनाए गए चबूतरा हटाया साथ ही कोलार रोड क्षेत्र में घरों के बाहर अतिक्रमण कर लगाई गई जालियां आदि भी हटवाई। निगम अमले ने शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों एवं दुकानों के बाहर रखा सामान ठेले, गुमठी, नेट, काउंटर, बेंच, स्टूल, कुर्सी, लोहे के स्टैंड, स्टैंड बोर्ड, पाईप, गमले, पन्नी, लोहे के फ्रेम, फ्लेक्स बोर्ड आदि सामान भी जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए रोशनपुरा क्षेत्र से एक मकान का सामान हटवाया तथा रेल कोच फैक्ट्री द्वारका नगर में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए 25 पक्के पिलर एवं बाउंड्रीवाल भी तोड़ी। निगम अमले ने दोबारा अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |