जिम में एक्सरसाइज कर रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत
jabalpur,  person exercising, gym died

जबलपुर । गोरखपुर थाना अंतर्गत गोल्ड जिम में एकसरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है, बताया जा रहा है कि यतीश सिंघई जिनकी उम्र 52 वर्ष थी वह प्रतिदिन व्यायाम करते थे। तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी थे। रोज की तरह आज शुक्रवार को यतीश एक्ससाइज करने पहुंचे थे। कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

जिसके चलते उनके साथी उन्हें नजदीकी डॉक्टर भंडारी जो की हृदय रोग विशेषज्ञ हैं के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस घटना से यतीश के साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। डॉक्टर के मुताबिक यतीश को हार्ट अटैक हुआ था। डॉक्टर के अनुसार गर्मी के समय लोगों को एक्सरसाइज हल्की करना चाहिए इसके अलावा व्यक्ति की तासीर पर भी निर्भर होता है। व्यक्ति का देर रात जागना सुबह जल्दी उठना ढंग से भोजन न करना नशा करना आदि कारण भी हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार माने गए हैं। चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा हैवी एक्सरसाइज ना करें।

Dakhal News 19 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.