मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
rudki,   miscreants opened fire , police  encounter

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई...चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गईलेकिन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी...जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गयाजबकि अन्य मौके से फरार हो गए...पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है...

 

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पुलिस जब एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश कर रही थीतभी कार सवार बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी...गोलियां सीधे पुलिस की सरकारी गाड़ी पर जा लगींजिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया...पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कीजिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया...घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया...जिसे इलाज के लिए रुड़की अस्पताल भेजा गया...उसकी पहचान विशाल उर्फ काकू के रूप में हुई...जो हत्या के प्रयास और कई गंभीर मामलों में पहले से ही वांछित था...बाकी बदमाश मौके से फरार हो गए...जिनकी तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है...वहीं  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए

Dakhal News 17 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.