बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका पर गिरा होर्डिंग
singroli,   hoarding fell,teacher riding a bike

तेज आंधी तूफान के चलते एक भारी भरकम होर्डिंग बाइक सवार शिक्षक और शिक्षिका पर आकर गिर गया...हादसे में शिक्षक राकेश रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई,
जबकि शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है

 सिंगरौली जिले के नवजीवन विहार इंदिरा चौक पर आंधी तूफान में एक बड़ा हादसा हो गया...38 वर्षीय राकेश रजकजो लालचंद आईटीआई में शिक्षक थे...अपनी परिचित...शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा के साथ बाइक से जा रहे थे...तभी तेज हवाओं के कारण एक बड़ा होर्डिंग दोनों पर गिर पड़ा...हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई जबकि प्रतिभा मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है...प्रतिभाभोपाल से गर्मी की छुट्टियों में घर आई थीं और हाल ही में उनकी शादी हुई थी...वहीं प्रशासन की ओर से मदद ना मिलने पर ग़ुस्साए परिजनों ने सुबह इंदिरा चौक पर चकाजाम कर दिया...काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है...मृतक के परिजन को नगर निगम में नौकरी देने और अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रुपये की सहायता दी गई है...

Dakhal News 14 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.