Dakhal News
पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ के यूट्यूब चैनल ‘नॉकिंग न्यूज़’ को यूट्यूब ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया है! इसके विरोध में की गई अपील को ख़ारिज करते हुए यूट्यूब ने कहा है कि इस चैनल को बहाल नहीं किया जाएगा क्योंकि इस पर प्रस्तुत सामग्री “नुक्सानदेह और ख़तरनाक” है!
जिन्होंने भी गिरिजेश जी के कार्यक्रम देखे होंगे वे जानते हैं कि उनकी प्रस्तुतियाँ शालीन और तथ्यपरक होती थीं। आप उनके कुछ मतों से असहमत हो सकते हैं लेकिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लटके झटके और हवाई दावों आदि का इस्तेमाल वे नहीं करते थे। हालाँकि उनका चैनल कुछ सबसे अधिक देखे जाने वाले यूट्यूब समाचार चैनलों में से था।
उसमें ख़तरनाक और नुकसानदेह एक ही बात थी – वे लगातार, सुसंगत ढंग से मोदी सरकार और संघ की नफ़रती और देशघाती परियोजना का विरोध करते थे और उनके झूठों की कलई खोलते थे। ऐसे में समझना मुश्किल नहीं है कि ‘नॉकिंग न्यूज़’ को रिपोर्ट करने और ऊपर से दबाव डालकर बंद कराने के पीछे कौन-से कायरों की जमात है।
इस प्रकरण ने फिर एक बार साबित किया है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया खड़ा करने में साम्राज्यवादी पूँजी से चलने वाले प्लेटफ़ार्मों का इस्तेमाल एक हद तक ही किया जा सकता है।
जनता तक अपनी बात पहुँचाने के लिए लोगों से जुटाए संसाधनों के दम पर चलने वाले उपक्रम संगठित करने का कोई विकल्प नहीं है। यह रास्ता लंबा और श्रमसाध्य है लेकिन इस पर चलना ही होगा…
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |