
Dakhal News

IPL-18 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। मुल्लांपुर स्टेडियम में 220 रन चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। एमएस धोनी ने 12 बॉल पर 27 रन बनाए। मंगलवार को प्रियांश को पहले ओवर में जीवनदान मिला, यहां विजय शंकर आगे की तरफ दौड़कर आए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। हालांकि, स्टोयनिस इसी ओवर आखिरी बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांश को जीवनदान इसी ओवर की चौथी बॉल पर मिला। खलील की वाइड लेंथ बॉल पर आर्या ने ड्राइव शॉट खेला। यहां कवर पर खड़े विजय शंकर के हाथों के बीच से बॉल चौके के लिए चली गई। प्रियांश इस समय 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। प्रियांश आर्या ने 13वें ओवर में लगातार 4 बाउंड्री लगाकर मात्र 39 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। मथीश पथिराना के ओवर की शुरूआती 3 बॉल पर प्रियांश ने तीन छक्के लगाए। इसके बाद अगली ही बॉल पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, 14वें ओवर में शतक के बाद उनका कैच नूर अहमद की बॉल पर विजय शंकर ने ही पकड़ा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |