Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जबलपुर । सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने फैजान पठान को हिन्दू संगठनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। अपने इंस्टाग्राम पर हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी फैजान पठान पर आरोप है कि उसने ‘नवाब अली’ के नाम से बनाए अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इस घटना के सामने आते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोहलपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। तकनीकी जांच के बाद पुष्टि हुई कि आपत्तिजनक कमेंट फैजान पठान की इंस्टाग्राम आईडी से किया गया है। जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फैजान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर सेल के माध्यम से ऐसे मामलों की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |