रीवा में पुलिस वाले की गुंडागर्दी दुकानदार को जामकर मारा
rewa, Hooliganism  policeman , Shopkeeper beaten

रीवा में एक पुलिस वाले की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है  ... इस पुलिस वाले ने ऑनलाइन काम करने वाले एक कारोबारी को धमकाया और उसके साथ मारपीट भी की  ... इसके बाद पीड़ित  युवक एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा,, खुद का पुलिसकर्मी बता  रहा व्यक्ति  ऑनलाइन संचालक  के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट और  गाली गलौच कर  प्रताड़ित कर रहा है  ...  
 
शहर के कालेज चौराहे के पास अभिषेक नामदेव  एक्सपर्ट ऑनलाइन  नाम से काम करता है  ..  उसका आरोपों है पुलिसकर्मी विवेक सिंह केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे के एडमिशन के संबंध में पहुंच कर ऑनलाइन फॉर्म भरवाया था  ...  किसी कारण वह फार्म रिजेक्ट हो गया जिसके बाद पुलिस कर्मी का गुस्सा ऑनलाइन संचालक पर टूट पड़ा और उस पर गलती करने का आरोप लगाते हुए लगातार उसके साथ मारपीट गाली गलौच करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहा है,,, पीड़ित ने बताया की आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा 28 मार्च को फोन  पर  गाली दी उसके बाद दुकान पहुंच उसे अपने साथ ले गया और मारपीट की इसके बाद 3 और 5 अप्रैल का भी गाली गलौच करते हुए मारपीट की   ... यहां तक की दुकान में घुस कर गाली गलौच और मारपीट की  ...    सीसीटीवी वीडियो   में साफ सुना जा सकता हैं कि आरोपी व्यक्ति खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए गाली गलौच कर रहा है और धमकी देते हुए कह रहा है की मेरे लिए कलेक्टर फोन करता है  ... तू मेरा स्टैंडर्ड समझ ले   ... फिलहाल युवक एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है और न्याया की गुहार लगा रहा है  ..

Dakhal News 6 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.