
Dakhal News

ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो गुढ़ा गुढ़ी नाका पर पलट गया .... हादसे में टेंपो सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए.... इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है... घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया...वहीं सीएसपी रॉबिन जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है....
बताया गया है कि हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे टेम्पो के सामने गुढ़ा गुढ़ी का नाका क्षेत्र मे अचानक एक बस आ गई.... संकरी सड़क पर टेंपो चालक ने बस से बचाने की कोशिश की... लेकिन तेज रफ्तार के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गई.... इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई... आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी... पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया...वहीं घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |