
Dakhal News

परिसर में जल एवं आहार की व्यवस्था करवाई जा रही है....
छतरपुर जिले में प्रतिवर्ष सभी पुलिस कार्यालय, थानों, चौकी सभी शाखाओं के परिसर में जल एवं आहार के लिए दाने का प्रबंध कर प्रथक प्रथक स्थान में सकोरे लगाए जाते हैं...इस कार्य में खुद एसपी ,एडिशनल एसपी सहयोग प्रदान करते हैं....और पुलिस बल के साथ पक्षियों के लिए पानी, भोजन और आश्रय का प्रबन्ध कर मानवता की एक छोटी-सी कोशिश की जाती है... जिससे गर्मी के कारण होने वाली परेशानियों से पक्षियों को राहत मिल सके
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |