Latest News
सामान्य सुविधाओं को तरसते लोग
singroli, People craving , basic amenities

सिंगरौली के ग्रामीण सामान्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं  ... कुछ इलाके अभ्यरण क्षेत्र के पास हैं इसलिए यहाँ अपनी जमीन भी नहीं बेच सकते हैं  .. इन परेशान लोगों ने  जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह को अपनी परेशानियां बताईं  ...
 
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने  कोरावल क्षेत्र मे  भ्रमण किया तो  कोरावल विकास मंच संगठन ने विभिन्न समस्याओं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल आपूर्ति  को लेकर उनसे चर्चा की  ..     कोरावल क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि , उनका इलाका पिछड़ा है उनके क्षेत्र में अभयारण्य होने की वजह से जमीनों की रजिस्ट्री पर क्रय विक्रय कि रोक लगी है   ... लोग शादी ब्याह  और स्वास्थ्य तक  के लिए जमीन बेचकर पैसा इकट्ठा नहीं कर सकते हैं  ... लोगों की समस्या सुनकर अर्चना सिंह ने लोगों का आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्या को हम उचित फोरम में ले जाकर समाधान करने की कोशिश करेंगे  ...   

Dakhal News 1 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.