कुमाऊँ वालों को टनकपुर एक्सप्रेस
tanakpur,Tanakpur Express ,Kumaon people

कुमाऊं के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है  ... टनकपुर से राजस्थान के दौराई तक यात्री रेल सेवा  टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और  मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी ने  ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर  किया   ...
 
टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस  के  शुभारंभ समारोह में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े   ,,, मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक पल है। कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को अब लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी   ...  समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा आज हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के साथ ही इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है, जो लोगों को लंबी दूरी की सुगम यात्रा का अवसर प्रदान करेगी। टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान और प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा।हम पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा  .. साथ ही, ऑल वेदर रोड परियोजना को और मजबूती दी जाएगी   ... जिससे सड़क संपर्क बेहतर हो  ...  

Dakhal News 31 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.