लॉ के छात्रों की परीक्षा का बदल दिया टाइम
rewa, Time of examination , law students changed

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में इस समय परीक्षाओं का दौर जारी है...यहां एलएलबी के बच्चों को प्रवेश पत्र में परीक्षा का समय 3:00 बजे का दिया गया था लेकिन जब बच्चे परीक्षा देने नियत समय पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि पेपर 1:00 बजे से था  इसलिए उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी इस पर लॉ के छात्र भड़क गए  और वीसी के चेंबर में पहुंचकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की....

जैसे ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए बच्चों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया...विश्वविद्यालय के कुल गुरु ने कहा कि  हम दोबारा परीक्षा कराएंगे...किसी भी बच्चे का भविष्य खराब नहीं होगा...यह सारी गलती टाइपिंग की वजह से हो गई...विश्वविद्यालय के रजिस्टर पूरे मामले को देख रहे हैं...उन्होंने बच्चों से कहा है कि उनकी परीक्षा अलग से डेट निकल कर ले लेंगे...किसी भी बच्चे का भविष्य नहीं खराब होगा....

Dakhal News 28 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.