विदेशी पर्यटकों का भक्त रूप देखकर अचंभित हुए लोग
chatarpur, People were astonished , foreign tourists

छतरपुर के खजुराहो में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब 17 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों का दल खजुराहो के मुख्य मार्गों पर ध्वज कलश और ढोल नगाड़ों के साथ निकले.... लोग इन पर्यटकों को देखकर अचंभित रह गए....ये पर्यटक कलश यात्रा लेकर प्राचीन बगराजन माता मंदिर पहुंचे....

 

  अक्सर देखा गया है कि भारतीय  संस्कृति इतनी प्रभावशाली है कि विदेशी पर्यटक भारत में आकर यहां की संस्कृति में घुल-मिल जाते हैं....खजुराहो में भी ऐसा देखने मिला...यहाँ रूस घूमने आये 17 विदेशी पर्यटकों के दल ने एक निजी होटल से कलश यात्रा निकाली जो हाथ में ध्वज...सर पर कलश और ढ़ोल नगाड़ों के साथ खजुराहो के प्राचीन बगराजन माता मंदिर पहुंचे... जहाँ उन्होंने मंदिर में स्थापित देवी देवताओं का अभिषेक किया,साथ ही राधे कृष्णा के नाम का संकीर्तन भी किया...विदेशी पर्यटकों ने मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर हवन पूजन भी किया...

Dakhal News 26 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.