विद्यालय की छत गिरने से अध्यापिका गंभीर
maihar, Teacher in critical condition , school roof collapses

एमपी के जर्जर भवनों में विद्यालय संचालित करने का खामियाजा बच्चों और स्कूल शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है... मैहर के शासकीय प्राथमिक शाला करइया बिजुरिया में स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से एक महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गईजिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद से अस्पताल ले जाया गया. घायल शिक्षिका का नाम शशिकला तिवारी है जो प्रधानाध्यापिका के तौर पर विद्यालय में पदस्थ है...

 यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका विद्यालय में शासकीय काम कर रही थी...और बच्चे छज्जे के नीचे खेल रहे थे...जैसे ही शिक्षिका ने बच्चों को वहां से हटने के लिए कहा और बच्चे वहां से हटेवैसे स्कूल का जर्जर छज्जा भरभरा कर उसके ऊपर गिर गयाजिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई...शशिकला लगातार विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे रही थीं वह पिछले महीने से विद्यालय भवन के मेंटेनेंस के लिए पत्राचार कर रही थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ...फिलहाल अध्यापिका का इलाज जारी है...

Dakhal News 24 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.