कुलगुरु शुभा तिवारी के बयान से मचा बवाल
chatarpur, Vice Chancellor Shubha Tiwari, statement caused uproar

खबर छतरपुर से है...जहां महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलगुरु के एक बयान से बवाल मच गया है...कुलगुरु शुभा तिवारी ने ओरछा धाम में एक कार्यक्रम के दौरान मां सीता पर विवादित टिपण्णी की...जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है...वहीं कुलगुरु शुभा तिवारी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है...एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कुलगुरु से इस्तीफे की मांग की है

 

छतरपुर जिले के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलगुरु शुभा तिवारी विवादों में गई हैं...बीते दिनों शुभा तिवारी ने ओरछा में आयोजित एक कार्यक्रम में वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास कृत रामचरितमानस पर लिखी बातों का जिक्र किया था...इस दौरान कुलगुरु ने माता सीता पर विवादित टिप्पणी की... कुलगुरु शुभा तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रावण मोटा काला और बदसूरत था... इसलिए भगवती सीता ने उसे नकार दिया था..कुलगुरु ने यह भी कहा कि यदि रावण सुंदर होता तो भगवती सीता भगवान राम को छोड़कर रावण को पसंद कर लेती...कुलगुरु शुबहा तिवारी के इस बयां पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है...कुलगुरु शुभा तिवारी के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया...तो हिन्दू संगठनों ने भी सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया...एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन करते हुए कुलगुरु से इस्तीफे की मांग की... AVBP की छात्र नेता स्वक्षता पाठक ने कहा... कुलगुरु ने जो वक्तव्य दिया है....वह निंदनीय है...उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए

 

कुलगुरु शुभा तिवारीने माता सीता को फेमिनिस्ट बताया था और विवादित टिपण्णी दी थी...जिसके बाद से उनके खिलाफ आक्रोश पैदा हुआ वहीं कुलगुरु ने अब अपने बयां पर सफाई देते हुए कहा है कि ...मेरे व्याख्यान का गलत अर्थ निकाला गया है...मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है... बढ़ते विवाद को देखते हुए कुलगुरु शुभा तिवारी ने माफ़ी भी मांग ली है...शुभा  तिवारी ने कहा है कि...अगर किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगती हूं...मेरा उद्देश्य किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था....मैंने तो माता सीता को एक सशक्त महिला बताया था और आधुनिक युग में लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए माता सीता जैसे मनोबल की आवश्यकता है

Dakhal News 22 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.