Dakhal News
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है...पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा... इसी बीच अचानक से आईपीएल के एक मैच को लेकर पेंच फंस गया है और बीसीसीआई भी अब टेंशन में हैं...दरअसल आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और एलएसजी के बीच मुकाबला होना है.... और इसी दिन यानी 6 अप्रैल को ही रामनवमी का भी त्योहार है....ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई से इस मैच में बदलाव की बात कही गई है... कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अधिकारियों को बताया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी का बड़ा त्योहार है इसलिए उस दिन मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हो पाएंगे...वहीं इस बारे में बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल का शेड्यूल का काफी व्यस्त है....इसलिए बहुत ज्यादा बदलाव तो संभव नहीं हैं....लेकिन इस बारे में जरूर विचार किया जा सकता है कि इस मैच के वेन्यू में कुछ बदलाव किया जाए.. जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |