बरेली में डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह का सरकारी आवास जलकर खाक
barely, Deputy SP Intelligence , residence burnt

बरेली में डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह का  सरकारी आवास जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है। जिस वक्त उनके बंगले में आग लगी उस वक्त यशपाल सिंह होली के त्यौहार को लेकर इलाके मे गए हुए थे। इस घटना में बंगले में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटनाक्रम में आवास के पास खड़ी हुई एक गाड़ी भी चलकर खाक हो गई   ...
 
डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह शहर कोतवाली थाना इलाके के जेल रोड स्थित सरकारी आवास पर रहते है। डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस होली को लेकर वो क्षेत्र के भ्रमण पर थे। इस दौरान उनके बंगले में आग लग गई। इस बात की जानकारी आवास  पर रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन पर दी  ... कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जल के राख हो गया  .. अनुमान लगाया जा रहा है की शॉर्टकट की वजह से यह आग लगी होगी। फिलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग किस वजह  से लगी  ...

Dakhal News 17 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.