
Dakhal News

अमरपाटन मैं है एक ऐसा मंदिर है जहाँ प्रसाद चढाने के लिए भगवान दस से पंद्रह साल इन्तजार करवाते हैं ... लम्बी प्रतीक्षा के बाद भक्त भगवान को कर प्रसाद चढ़ा पाते हैं ...
अमरपाटन से ३५ किलोमीटर दूर ग्राम मुकुंद पुर में प्राचीन भगवान जगनाथ जी स्वामी का अदभुत मंदिर है ... जहा होली के ही दिन अटका की महाप्रसादी का आयोजन भगवान जगनाथ स्वामी सेवा समिति द्वारा रखा जाता है ... यहाँ प्रसादी मै चावल और कढ़ी बाटी जाती है जिसे अटका प्रसाद कहा जाता है ... हर साल दूर दूर से लोग यह प्रसाद लेने आते हैं .. मंदिर की ख़ास बात ये है कि यहाँ प्रसाद चढाने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता ...यहाँ प्रसाद के लिए पहले से अर्जी लगाना पड़ती है ... अर्जी पर विचार होने के बाद ही प्रसाद चढ़ाने का अवसर मिलता है ... प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल को होली के दिन के अटके की महाप्रसादी के लिए दस साल का इन्तजार करना पड़ा ... तब जाकर उनकी मनोकामना पूरी हुई ... अगर आप अभी अर्जी लगाएं तो आपको भी दस से पंद्रह साल इन्तजार करना पडेगा ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |