गनियारी प्रीमियर लीग ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
singroli,Ganiyari Premier League , Cricket Tournament concluded

गनियारी प्रीमियर लीग ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2025 का समापन हो गया...टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पी सी सी पचखोरा और सिंगरौली स्पोर्ट्स टीम ने मैच खेला जिसमें सिंगरौली टीम विजेता रही....

 

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने विजेता सिंगरौली टीम को 51हजार रुपए,विजेता ट्रॉफी और उपविजेता पी सी सी पचखोरा टीम को 31 हजार रुपए भेंट की राशि भेंट की...विधायक रामनिवास शाह ने कहा आयोजन बहुत सफल रहा... ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए...सिंगरौली के गनियारी व देवर के बीच एक दूसरा स्टेडियम जल्द ही बनाया जाएगा... नगर निगम अध्यक्ष और नगर निगम आयुक्त ने भी इस पर सहमत जताई है...हम लोगों ने इसका प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को दे दिया है...                                  

Dakhal News 27 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.