Dakhal News
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एलुमनी एसोसिएशन (IIMCAA) ने रविवार, 23 फरवरी को इम्का अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा की। दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह में बीबीसी की वरिष्ठ पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 1.5 लाख रुपये की इनाम राशि के साथ प्रदान किया गया।
‘द लास्ट मैन’ सीरीज को मिली बड़ी पहचान
सर्वप्रिया सांगवान को यह सम्मान उनके वर्ष 2024 के बेहतरीन पत्रकारिता कार्यों के लिए दिया गया। खासकर, उनकी ‘द लास्ट मैन’ नामक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ने व्यापक चर्चा बटोरी। आठ एपिसोड की इस सीरीज में उन्होंने जमीनी हकीकत को प्रभावी और सरल अंदाज में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों ने इसे खूब सराहा।
रामनाथ गोयनका पुरस्कार से भी हो चुकी हैं सम्मानित
सर्वप्रिया सांगवान इससे पहले 2020 में प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। उन्हें यह सम्मान झारखंड के जादूगोड़ा में यूरेनियम प्रदूषण से प्रभावित लोगों की वास्तविकता को उजागर करने वाली स्टोरी के लिए दिया गया था। उनकी इस रिपोर्ट में सवाल उठाया गया था कि क्या जादूगोड़ा भारत के न्यूक्लियर सपनों की भारी कीमत चुका रहा है? इस रिपोर्ट के लिए उन्हें पर्यावरण और विज्ञान श्रेणी में ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया था।
अन्य विजेताओं को भी मिला सम्मान
इम्का अवॉर्ड्स 2025 में अन्य श्रेणियों के विजेताओं को भी ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इम्का अवॉर्ड्स हर साल पत्रकारिता जगत के बेहतरीन कार्यों को मान्यता देने के लिए आयोजित किए जाते हैं। इस बार भी यह आयोजन कई उल्लेखनीय पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए खास रहा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |