किंग कोहली के वनडे में 14 हजार रन
mumbai, King Kohli, runs in ODIs


चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में 242 रन के टारगेट को विराट कोहली के शतक की मदद से भारत ने 45 बॉल बाकी रहते एकतरफा अंदाज में हासिल कर लिया। रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने वनडे क्रिकेट में फास्टेस्ट 14 हजार रन बनाए। उनके इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच भी हो गए। रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर फास्टेस्ट 9 हजार रन बनाए। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 12वां टॉस गंवाया। कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ खेले 6 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हुए। हार्दिक ने सऊद शकील को आउट करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने   2 विकेट लिए। हार्दिक ने बाबर आजम को भी आउट किया। विराट कोहली ने इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। दोनों के अब 333 कैच हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 261 कैच के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।

Dakhal News 24 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.