
Dakhal News

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में मोहम्मद शमी के 5 विकेट के चलते भारत ने बांग्लादेश की पारी 228 रन पर समेट दी। जवाब में शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर भारत ने 46.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। गुरुवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम रहा। रोहित 11 हजार वनडे रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर बने। शुभमन ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए। बॉल के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कोहली ने वनडे में अपने 156 कैच पूरे किए। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से लगातार 11 टॉस हार चुकी है। इस मामले में उन्होंने नीदरलैंड की बराबरी कर ली। टीम ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक 11 टॉस हारे थे।तौहीद हृदोय पहले बांग्लादेशी बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया। ओवरऑल वे छठे प्लेयर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी लगाई। मोहम्मद शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं। उनसे पहले रवींद्र जडेजा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |