Dakhal News
जी मीडिया (Zee Media) ने अपनी सीनियर मैनेजमेंट टीम में दो नई नियुक्तियां की हैं। हर्ष मित्तल और संदीप जिंदल को सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल की कैटेगरी में शामिल किया गया है।
हर्ष मित्तल, जो कि वर्तमान में फाइनेंस और अकाउंट्स के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल की कैटेगरी में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति रिपोर्टिंग में बदलाव के चलते की गई है। उनकी नियुक्ति 11 फरवरी 2025 से प्रभावी है। हर्ष मित्तल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनके पास आठ वर्षों का प्रोफेशनल अनुभव है। उन्होंने सीसीएस यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है।
इसके अलावा, संदीप जिंदल, जो वर्तमान में कॉमर्शियल हेड के पद पर कार्यरत हैं, को भी सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल की श्रेणी में शामिल किया गया है। यह नियुक्ति भी रिपोर्टिंग में बदलाव के कारण की गई है। संदीप जिंदल की नियुक्ति 11 फरवरी 2025 से प्रभावी है। वह सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अनुभवी पेशेवर हैं और मीडिया एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी, आईटी एवं ब्रॉडकास्टिंग, ऑटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल तथा प्रोसेस और एनवायरनमेंट बिजनेस सहित कई क्षेत्रों में 30 वर्षों का अनुभव रखते हैं। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है।
कंपनी ने इन नियुक्तियों को अपनी पॉलिसी के अनुरूप बताया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |