
Dakhal News

टीवी पत्रकार महिमा कटारिया ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV) को बाय बोल दिया है। वह जुलाई 2022 से इस मीडिया समूह के साथ जुड़ी हुई थीं और बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट इस समूह के न्यूज चैनल्स इंडिया न्यूज/न्यूजएक्स में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। यहां पीएमओ जैसी महत्वपूर्ण बीट भी उन्हीं के पास थी।
महिमा कटारिया ने अब मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत हिंदी न्यूज चैनल ’इंडिया डेली 24*7’ (India Daily 24*7) से की है। यहां भी बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट वह पीएमओ कवर करेंगी।
बता दें कि महिमा कटारिया को मीडिया में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। इस दौरान वह विभिन्न न्यूज चैनल्स में तमाम स्टोरीज ब्रेक करने के साथ कई प्रमुख हस्तियों का इंटरव्यू भी कर चुकी हैं। इसके साथ ही राजनीतिक मामलों पर भी उनकी अच्छी पकड़ है।
‘आईटीवी नेटवर्क’ से पहले वह करीब एक साल तक ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। वहीं, इससे पहले वह ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में भी करीब साढ़े तीन साल तक पॉलिटिक्स कवर चुकी हैं। यही नहीं, करीब दो साल तक वह ‘Newzstreet/R Plus’ का हिस्सा भी रही हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो महिमा ने ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ से सोशियोलॉजी में ऑनर्स किया है। नोएडा स्थित ‘एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज’ से सोशल वर्क्स में पोस्ट ग्रेजुएट महिमा ने ‘इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज’ (ISOMES) से टीवी प्रॉडक्शन और डायरेक्शन में पीजी डिप्लोमा किया है। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।
इसके साथ ही वह मीडिया हिंदी पत्रकारिता 40अंडर40 की विजेता भी रह चुकी हैं। मीडिया की ओर से महिमा कटारिया को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |