रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़ीं गायत्री यादव, मिला ये महत्वपूर्ण पद
गायत्री यादव

गायत्री यादव ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) और स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव्स की एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (EVP) के रूप में पदभार संभाल लिया है। वह इस भूमिका में चेयरमैन ऑफिस से जुड़ी हैं और अपने साथ तीन दशकों से अधिक का मार्केटिंग, ब्रैंड मैनेजमेंट और कंज्युमर स्ट्रैटजी का अनुभव लेकर आई हैं।

इस भूमिका में वह मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और कार्यकारी समिति (EC) के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगी, ताकि ब्रांड प्रभाव को बढ़ाया जा सके, इनोवेशन को प्रोत्साहित किया जा सके और कंज्युमर्स के साथ संबंधों को और गहरा किया जा सके।

रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ने से पहले, गायत्री यादव Peak XV Partners (पहले Sequoia Capital India & SEA) में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने फर्म की ब्रैंड और कम्युनिकेशन स्ट्रैटजी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले, वह Sequoia Capital India & SEA में CMO थीं, जहां उन्होंने स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए ब्रैंड पोजिशनिंग और थॉट लीडरशिप को आगे बढ़ाया।

गायत्री यादव ने अपने नई भूमिका की घोषणा एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से की।

उनके विस्तृत करियर में स्टार टीवी नेटवर्क में आठ वर्षों की महत्वपूर्ण भूमिका भी शामिल है, जहां उन्होंने कंज्युमर स्ट्रैटजी और इनोवेशन की प्रेजिडेंट और मार्केटिंग व कम्युनिकेशंस की ईवीपी जैसी महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, उन्होंने जनरल मिल्स और प्रॉक्टर&गैम्बल में भी सीनियर मार्केटिंग भूमिकाओं में कार्य किया है।

कॉर्पोरेट यात्रा से परे, गायत्री यादव सामाजिक प्रभाव से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय हैं। वह पानी फाउंडेशन, यूनाइटेड वे मुंबई और PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च के बोर्ड में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

अपनी नई भूमिका के बारे में यादव ने लिंक्डइन पर लिखा, "रिलायंस की फिलॉसफी है- 'ग्रोथ इज लाइफ', जो सभी प्रगति का मूल आधार है। जीवन में हर चीज को विकास की प्रवृत्ति से जोड़ा जा सकता है– व्यक्तिगत, आध्यात्मिक, आर्थिक, सामाजिक और पारलौकिक। मुझे इस अवसर के लिए विनम्रता और उत्साह महसूस हो रहा है कि मैं अपने देश के लिए विकास और प्रभाव बढ़ाने में योगदान दे सकूं। भारत के लिए जो अच्छा है, वही रिलायंस के लिए भी अच्छा है। मैं सभी स्टेकहोल्डर्स, पार्टनर्स और पूरी टीम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर विकास और प्रभाव लाने के लिए तत्पर हूं।"

Dakhal News 5 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.