
Dakhal News

HT Digital में फैज रहमान को वाइस प्रेजिडेंट व ऐड रेवेन्यू का हेड नियुक्त किया गया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस पद का कार्यभार संभाला। इस नियुक्ति की जानकारी रहमान ने खुद LinkedIn पोस्ट के जरिए साझा की।
अपने पोस्ट में रहमान ने लिखा, "HT Digital में वाइस प्रेजिडेंट व ऐड रेवेन्यू के हेड के रूप में मेरा ध्यान डिजिटल ऐड सेल्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर केंद्रित है। हमारी टीम अपने सामूहिक अनुभव और विशेषज्ञता का उपयोग करके राजस्व लक्ष्यों को लगातार पार करने का प्रयास करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी रणनीति का मुख्य आधार बिक्री और नए व्यवसाय विकास के लिए एक परामर्शात्मक दृष्टिकोण है, जिससे प्रत्येक अभियान हमारे ग्राहकों के लिए मूल्य प्रदान करे और उपभोक्ताओं को प्रभावित करे। इससे भारत के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में HT Digital की निरंतर बढ़त सुनिश्चित होगी।"
इससे पहले, फैज रहमान Paytm Ads में वाइस प्रेजिडेंट व सेल्स हेड के रूप में कार्यरत थे।
अपने करियर में उन्होंने Hotstar और ICICI Bank के साथ भी काम किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |