Indian Marketing Awards 2024: Titan के MD सीके वेंकटरमण को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
media Group

मीडिया ग्रुप (media Group) ने 29 जनवरी को मुंबई में 11वें इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स (IMA) का आयोजन किया। इस भव्य अवॉर्ड समारोह में Titan Company Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और इंडस्ट्री में बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के टॉप इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया।

Titan के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले सीके वेंकटरमण

करीब तीन दशकों के करियर में सीके वेंकटरमण ने Titan को सभी सेगमेंट्स में एक मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित किया।
उनके नेतृत्व में कंपनी ने सेल्स ग्रोथ और मार्केटिंग इनोवेशन में कई उपलब्धियां हासिल कीं।
उनकी रणनीतिक दूरदृष्टि और ग्राहक-केंद्रित सोच ने न केवल Titan की बाजार हिस्सेदारी को मजबूत किया, बल्कि इंडस्ट्री के मानकों को भी पुनर्परिभाषित किया।

शिक्षा और करियर की शुरुआत

  • सीके वेंकटरमण का जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ।
  • उन्होंने गणित में स्नातक (Bachelors in Mathematics) की डिग्री प्राप्त की।
  • कुछ सालों तक काम करने के बाद, 1985 में उन्होंने IIM अहमदाबाद से PGDM किया।
  • उसके बाद, उन्होंने 5 साल तक MAA और Mudra Communications में विज्ञापन उद्योग में काम किया।

Titan कंपनी में उनका सफर

  • 1990 में उन्होंने Titan कंपनी में एडवरटाइजिंग मैनेजर के रूप में जॉइन किया।
  • Titan की वॉच डिवीजन में 14 साल तक मार्केटिंग, सेल्स और रिटेलिंग में काम किया।
  • 2005 में उन्होंने ज्वेलरी डिवीजन की जिम्मेदारी संभाली और 14 साल तक इस विभाग का नेतृत्व किया।
  • अक्टूबर 2019 में वे Titan कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने।

उन्हें मिले अन्य प्रतिष्ठित सम्मान

  • इकोनॉमिक टाइम्स (ET) द्वारा "बिजनेसमैन ऑफ द ईयर" का सम्मान।
  • Forbes India ने उन्हें "CEO ऑफ द ईयर" के खिताब से नवाजा।
  • Titan कंपनी को Business Standard द्वारा "Company of the Year" का अवॉर्ड भी मिला।

सीके वेंकटरमण का दूरदर्शी नेतृत्व और नवाचारों की दिशा में उनका योगदान न केवल Titan को नई ऊंचाइयों पर ले गया, बल्कि इंडस्ट्री में भी एक मिसाल कायम की।

Dakhal News 30 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.