
Dakhal News

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (Sony Pictures Networks India) ने परिंदा सिंह को हिंदी मूवी क्लस्टर व 'सोनी मराठी' (Sony Marathi) का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया है। परिंदा सिंह के पास मार्केटिंग और मीडिया इंडस्ट्री में व्यापक अनुभव है, जो अब Sony Pictures (SPNI) को और मजबूती प्रदान करेगा।
परिंदा सिंह लगभग 6 वर्षों तक एक फ्रीलांस मार्केटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने Amazon Prime Video के साथ भी कंसल्टिंग सर्विस प्रदान की थीं।
उन्होंने BCCL (बेननेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड) में कंसल्टिंग सर्विस दीं और वहां मार्केटिंग की वाइस प्रेजिडेंट की भूमिका निभाई। इसके अलावा, परिंदा ने Star Utsav के लिए मार्केटिंग हेड का पद संभाला और लगभग 7 वर्षों तक Star TV Network के साथ जुड़ी रहीं।
मार्केटिंग और ब्रैंडिंग में अपने अनुभव को और समृद्ध करने के लिए परिंदा ने FCB Ulka, Mudra Communications और Lowe Lintas जैसी प्रमुख विज्ञापन एजेंसियों के साथ भी काम किया।
Sony Pictures Networks में उनकी नियुक्ति से कंपनी को उनकी गहरी समझ और व्यापक अनुभव का लाभ मिलेगा, जिससे हिंदी मूवी क्लस्टर और Sony Marathi की मार्केटिंग रणनीतियों को नई दिशा मिलेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |