CNN’ में होगी छह प्रतिशत एंप्लॉयीज की छंटनी
CNN’

मल्टीनेशनल केबल न्यूज नेटवर्क ‘सीएनएन’ (CNN) अपने यहां छंटनी करने जा रहा है। नेटवर्क का कहना है कि वह अपने वर्कफोर्स में छह प्रतिशत की कमी करेगा। ‘CNN’ के इस फैसले से यहां कार्यरत करीब 200 एंप्लॉयीज प्रभावित होंगे।  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम नेटवर्क की पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसे बदलते मीडिया उपभोग पैटर्न (media consumption patterns) के अनुकूल बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स में ‘सीएनएन’ के सीईओ मार्क थॉम्पसन (Mark Thompson) के हवाले से कहा गया है कि यह छंटनी नेटवर्क को दीर्घकालिक सफलता के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक हो गई है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ (New York Times) की एक रिपोर्ट के अनुसार, थॉम्पसन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह ऐसा समय है जब डिजिटल स्टोरी अस्तित्व का सवाल बन गई है। अगर हम दर्शकों के साथ नए प्लेटफॉर्म्स पर पूरे आत्मविश्वास और बड़े पैमाने पर नहीं पहुंचे, तो हमारा भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा।’

इसके साथ ही थॉम्पसन ने यह भी बताया कि CNN इस साल की पहली छमाही में उतनी ही संख्या में नई डिजिटल भूमिकाएं जैसे- डेटा साइंटिस्ट्स और प्रॉडक्ट इंजीनियर्स के लिए भर्ती करेगा।

Dakhal News 24 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.